मेदिनीनगर. सदर प्रखंड कार्यालय में विकास की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. पंचायत चुनाव को लेकर गठित वार्डों का आरक्षण का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया. इस विषय पर पंचायत सेवकों द्वारा उठाये गये सवालों का भी समाधान किया गया. बीडीओ ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार वार्डों का आरक्षण निर्धारित करना है. विहित प्रपत्र तैयार कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बैठक में वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा की गयी. पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया कि पंचायत द्वारा स्वीकृत सूची का मिलान स्टेट पोर्टल की सूची से करें तथा मृत या गलत लाभुकों का नाम हटा दें, ताकि वास्तविक जरूरतमंद को पेंशन का लाभ दिया जा सके. आधार कार्ड बनवाने में रुचि जागृत हो, इसके लिए सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को 100 रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सभी पंचायतों में राशि वितरण का कार्य हो रहा है. पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया कि दो दिन के अंदर प्रोत्साहन राशि वितरित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपे. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य पूरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश बीएलओ को दिया गया. बैठक में बीसीओ सह प्रभारी जीपीएस कमलेश कुमार सिंह, रविंद्रनाथ पांडेय, नंदलाल गुप्ता, सुनील कुमार, बबन मांझी, शंकर ठाकुर सहित कई पंचायत सेवक व जनसेवक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वार्डों का आरक्षण निर्धारित करने का निर्देश
मेदिनीनगर. सदर प्रखंड कार्यालय में विकास की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. पंचायत चुनाव को लेकर गठित वार्डों का आरक्षण का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया. इस विषय पर पंचायत सेवकों द्वारा उठाये गये सवालों का भी समाधान किया गया. बीडीओ ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement