Advertisement
शताब्दी मार्केट भी अतिक्रमण की परिधि में
मेदिनीनगर : शहर के मोहन सिनेमा रोड में बना शताब्दी मार्केट भी अतिक्रमण की परिधि में है. यह मार्केट दो मंजिला है, इसमें 164 दुकानें हैं. इन सभी दुकानदारों को अतिक्रमणकारी के रूप में चिति करते हुए प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. सदर अंचल पदाधिकारी जेके मिश्र ने बताया कि जिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ […]
मेदिनीनगर : शहर के मोहन सिनेमा रोड में बना शताब्दी मार्केट भी अतिक्रमण की परिधि में है. यह मार्केट दो मंजिला है, इसमें 164 दुकानें हैं. इन सभी दुकानदारों को अतिक्रमणकारी के रूप में चिति करते हुए प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. सदर अंचल पदाधिकारी जेके मिश्र ने बताया कि जिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें 25 जून को सदर अंचल कार्यालय में पक्ष रखने को कहा गया है. उनके द्वारा उपलब्ध पक्ष के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगी.
बड़ा तालाब की मापी के बाद यह पाया गया है कि कुल 178 लोग ऐसे हैं, जिनके द्वारा तालाब की जमीन का अतिक्रमण किया गया है. जो मार्केट बना है, वह भी मापी के मुताबिक तालाब की जमीन पर ही है. इसलिए दुकानदारों से उनका पक्ष मांगा गया है कि यदि जमीन से संबंधित कोई भी कागजात उनके पास उपलब्ध है, तो वह उसे प्रस्तुत करे, ताकि कागजों का मिलान किया जा सके. बड़ा तालाब के जमीन का अतिक्रमण करने वालों में 24 मछली बेचने वाले भी हैं, जो तालाब के किनारे दुकान लगा कर मछली की बिक्री करते हैं. 30 ऐसे लोग भी हैं, जिनके द्वारा तालाब की भूमि का अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है.
23 एकड़ का है तालाब
शहर का बड़ा तालाब दो खेसरा में 23 एकड़ में बंटा है. सीओ जेके मिश्र ने बताया कि खेसरा नंबर 638 में तालाब का रकवा 16 एकड़ है. मापी के दौरान यह पाया गया कि तालाब की 16 एकड़ भूमि में से तीन एकड़ का अतिक्रमण हुआ है. खेसरा 639 में छह एकड़ से अधिक तालाब की जमीन में करीब एक एकड़ इसकी जमीन का अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमित जमीन को चिति कर लिया गया है. इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement