हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दुकान से 10 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दुकानदार अनिल प्रसाद गुप्ता ने हुसैनाबाद थाना में हदना गांव के चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
लिखित शिकायत में बताया गया है की शाम 7:00 बजे चार लोग दूकान में घुसकर बक्सा में रखे दस हजार रूपये लूट ली. शोर मचाने पर जब ग्रामीण पहुंचे, तो लोगों ने ग्रामीणों की पिटाई भी कर दी.
इसमें ग्रामीण दशरथ राम, जनेश्वर राम, रामजी राम, अनिल राम जख्मी हो गये. वहीं नारायणपुर के ग्रामीणों ने भी हुसैनाबाद थाना में इस घटना की लिखित शिकायत की है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.