मेदिनीनगर. विभिन्न क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा निवासी बैजनाथ मिस्त्री एवं विनोद मिस्त्री मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गये. गढ़वा जिला के मझिआंव थाना क्षेत्र के करूई निवासी बखोरी राम का 40 वर्षीय पुत्र बिरजु राम मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया.
लातेहार थाना क्षेत्र के चंदनडीह निवासी बैजु यादव की 35 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गयी. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दो ने जहर खाया, एक की मौत मेदिनीनगर. छतरपुर थाना क्षेत्र के रामपति यादव का 35 वर्षीय पुत्र अजय यादव जहरीला दवा खा लिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हैदरनगर थाना क्षेत्र के निमियादोहर निवासी जगदीश राम की 30 वर्षीया पत्नी रीता देवी ने जहरीला पदार्थ खा ली. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.