मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में यह बताया गया कि गुरुवार को कृषि रथ निकाला जायेगा. पलामू प्रमंडल के लिए पांच रथ उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दो-दो पलामू व गढ़वा और एक लातेहार के लिए. कृषि रथ से किसानों को जागरूक किया जायेगा. बैठक के बाद डीसी श्री निवासन ने बताया कि इसे लेकर शिवाजी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सांसद और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जायेगा कि यदि आवश्यकता के मुताबिक बारिश नहीं हुई तो कैसे वैकल्पिक खेती की जा सकती है, साथ ही वैसे फसल जो कम पानी में भी हो, उसकी खेती अधिक से अधिक की जाये, इस पर भी बल दिया जायेगा. खरीफ फसल का मौसम आ रहा है. यदि खरीफ फसल के लिए पानी उपलब्ध न हो सके, तो उसे कैसे दलहन और तेलहन की फसल शिफ्ट किया जाये, इसके बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बताया जायेगा. इस अवसर पर आयोजित समारोह में कृषि वैज्ञानिकों को भी बुलाया गया है, जो किसानों को खेती के आधुनिक पद्धति के बारे में भी जानकारी देंगे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कृषि रथ से जागरूकता फैलेगी : डीसी
मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में यह बताया गया कि गुरुवार को कृषि रथ निकाला जायेगा. पलामू प्रमंडल के लिए पांच रथ उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दो-दो पलामू व गढ़वा और एक लातेहार के लिए. कृषि रथ से किसानों को जागरूक किया जायेगा. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement