अवैध तरीके से बालू की ढुलाई में लगे
मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के अमानत नदी से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई में लगे 21 ट्रैक्टर को शनिवार को जब्त किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार के आदेश के आलोक में चलाये गये अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गयी है.
इसका नेतृत्व प्रशिक्षु आइएएस डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने किया. मालूम हो कि शुक्रवार को इस मामले को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसमें बताया गया था कि जिले में 18 अक्तूबर को बालू घाटों की नीलामी होनी है.
इसके पहले जरूरी है कि अवैध तरीके से बालू की हो रही ढुलाई पर रोक लगे. प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 40 बालू घाटों को चिह्न्ति किया गया है, जिसकी नीलामी होनी है. शनिवार को कार्रवाई के बाद प्रशिक्षु आइएएस डॉ अग्रहरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
जिन घाटों को चिह्न्ति किया गया है, वहां 18 अक्तूबर के पहले ढुलाई पूर्णत: बंद हो, इसके लिए अभियान चल रहा है. नीलामी के बाद ही बालू की ढुलाई को कानूनी रूप से सही माना जायेगा.
डॉ अग्रहरी ने बताया कि जो सरकारी नियम है, उसी आलोक में कार्रवाई की जा रही है. अभियान में जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुमताज, सदर थाना प्रभारी वीर सिंह मुंडा आदि शामिल थे.