22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चियांकी में पार्क का काम रुका

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर–रांची मार्ग पर चियांकी पहाड़ पर बन रहे पार्क पर अब इंट्रीग्रेटेड एक्शन प्लान (आइएपी) की राशि खर्च नहीं होगी. कमेटी के निर्णय के बाद निर्माण कार्य में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संवेदक को शेष राशि वापस लौटाने को कहा गया है. अब इस पर विचार किया […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगररांची मार्ग पर चियांकी पहाड़ पर बन रहे पार्क पर अब इंट्रीग्रेटेड एक्शन प्लान (आइएपी) की राशि खर्च नहीं होगी. कमेटी के निर्णय के बाद निर्माण कार्य में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संवेदक को शेष राशि वापस लौटाने को कहा गया है.

अब इस पर विचार किया जा रहा है कि जो अधूरे कार्य हैं, उसे पूरा करने के लिए किस विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जाये. उपायुक्त मनोज कुमार ने कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय की पुष्टि की है. मालूम हो कि इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान की योजना के क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी है.

इसमें एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ महालिंग शामिल हैं. इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत चियांकी पहाड़ के पास पार्क निर्माण की योजना वर्ष 2012-13 में स्वीकृत हुई थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार लगभग 85 लाख की लागत से पार्क का निर्माण होना था. इस पर करीब 40 लाख रुपये की निकासी हुई है.

समीक्षा के दौरान कमेटी ने इस कार्य पर यथास्थिति बनाये रखने का निर्णय लिया था, जिसके आलोक में संवेदक को जानकारी दे दी गयी है. जितनी राशि की निकासी की गयी है, उसके विरुद्ध जो राशि खर्च हुई है, उसे छोड़ कर शेष राशि को वापस लौटाने को कहा गया है, ताकि दूसरी योजना पर खर्च किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें