छतरपुर (पलामू) छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल व देवताही गांव में माओवादी के नाम पर 15-20 हथियारबंद डकैतों ने नौ घरों से नकदी सहित करीब पांच लाख के सामान लूट लिये. घटना मंगलवार रात की है. लोगों के अनुसार, अपराधियों ने अपने को नक्सली बता कर पानी पीने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया.
अपराधियों ने पानी पीने के बाद घर के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की. कउवल गांव में उदेश्वर प्रजापति से 50 हजार नकद व एक लाख रुपये के गहने- कपड़े लूट लिये. उदेश्वर प्रजापति के घर में 26 मई को लड़की के तिलक के लिए समान खरीदे गये थे. वहीं उनके भाई जनेश्वर प्रजापति के घर से भी 83 हजार नकद , 60 हजार के जेवर लूट लिये गये. कउवल गांव के ही ठेकेदार विजय प्रजापति के घर से 1.30 लाख रुपये व एक लाख के गहने लूट लिये.
लाल सलाम कह कर दरवाजा खुलवाया प्रजापति की मां मुरती देवी ने बताया कि डकैतों ने लाल सलाम कह कर दरवाजा खुलवाया और उन्हें कब्जे में लेकर लूटपाट की. इसके पहले देवताही गांव के चकलापर टोला के छह घरों में डकैती हुई, जिसमें रामजन्म साव के घर से 20 हजार नकद, मोबाइल, घड़ी व कपड़े, शिवशंकर साव के घर से 35 हजार नकद,2 0 हजार के गहने,राधा कुंवर के घर से 10 हजार रुपये व 25 हजार के गहने, विजय साव के घर से 50 हजार के गहने, नवरंगी साव के घर से चार हजार रुपये व गहने और देवनंदन साव के घर से पांच हजार नगद, मोबाइल व गहने लूट लिये गये. इस घटना से दोनों गांवों में दहशत है.