28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…पानी के लिए मुखिया व ग्रामीण बेमियादी धरना पर

फोटो 01 धरना को संबोधित करते मुखिया व अन्यप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड की देवरी कला पंचायत के मुखिया रामशंकर चौधरी व पंचायत के लोग पानी के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुखिया रामाशंकर चौधरी ने रविवार को ग्रामवासियों के साथ बाल्टी व गगरा के साथ पंचायत में […]

फोटो 01 धरना को संबोधित करते मुखिया व अन्यप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड की देवरी कला पंचायत के मुखिया रामशंकर चौधरी व पंचायत के लोग पानी के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुखिया रामाशंकर चौधरी ने रविवार को ग्रामवासियों के साथ बाल्टी व गगरा के साथ पंचायत में प्रदर्शन किया. फिर गोला पर स्थित फिल्टरयुक्त पानी टंकी के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये . मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत से होकर सोन नदी बहती है और इसी सोन नदी से हुसैनाबाद नगर पांचयत को पानी की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत से पानी जा रहा है उसी पंचायत के लोग प्यासे हंै. राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष मो कलामुद्दनी खान ने कहा कि गरीब व दलित के अधिकार एवं जरूरत की मांग को लेकर लगातार जंग जारी रहेगी. मंटू चौधरी ने कहा कि विभाग की उदासीनता साफ जाहिर होती है कि पंचायत को नजरअंदाज कर छह किलोमिटर दूर पानी भेजा जा रहा है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मनु पांडेय ने की. संचालन भाकपा के भोला सिंह ने किया. मौके पर रामचंद्र राम, अमीर हसन, इलियास, अजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, विगनी देवी ,कइली देवी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें