फोटो-6 डालपीएच-4कैप्सन-बंद ओपीडीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुमला जिला के आरसीएच पदाधिकारी डा आरबी चौधरी के अपहरण के बाद हत्या किये जाने के विरोध में बुधवार को चिकित्सक हडताल पर रहे. चिकित्सकों के हडताल पर चले जाने से सदर अस्पताल का ओपीडी पूर्णत: बंद रहा. इसके अलावा चिकित्सकों के निजी क्लिीनिक भी बंद रहे. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. चिकित्सकों ने बताया कि हत्यारों की गिरफतारी व उनके परिजनों को मुआवजा तथा सुरक्षा देने की मांग सरकार से की गयी है. राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में रहकर चिकित्सक जनता की सेवा करते हैं. मगर सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाती. इस कारण इस तरह की घटना घट रही है. आये दिन चिकित्सकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लागू करना चाहिए, ताकि चिकित्सक निर्भिक होकर सेवा का कार्य कर सकें. गुमला की घटना से पूरे राज्य के चिकित्सक मर्माहत हैं. असुरक्षा के माहौल में चिकित्सक सेवा कार्य कैसे करें, यह सोचनीय विषय है. सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए और चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. जहां पर असुरक्षा का माहौल है, वहां चिकित्सकों को पदस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. हड़ताल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डॉ एसकेपी यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ एससी झा,डॉ संजय कुमार,डॉ राजीव नयन,डा अवधेश कुमार सिंह,डा बी रजक,डा अरूण शुक्ला, डॉ आनंद कुमार,डॉ एमपी सिंह, डॉ विजय रजक, डॉ हरीओम, २डा जॉनएफ केनेडी,डा अंशुमन सागर आदि शामिल थे.
हत्या के विरोध में बंद रहा ओपीडी व निजी क्लिीनिक
फोटो-6 डालपीएच-4कैप्सन-बंद ओपीडीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुमला जिला के आरसीएच पदाधिकारी डा आरबी चौधरी के अपहरण के बाद हत्या किये जाने के विरोध में बुधवार को चिकित्सक हडताल पर रहे. चिकित्सकों के हडताल पर चले जाने से सदर अस्पताल का ओपीडी पूर्णत: बंद रहा. इसके अलावा चिकित्सकों के निजी क्लिीनिक भी बंद रहे. इस कारण मरीजों को काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement