12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी हो

– अखिलेश भुइयां हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण – थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटा नावाबाजार (पलामू) :शनिवार को पड़वा–गढ़वा मार्ग को बसना के आंबेडकर चौक के पास ग्रामीणों ने जाम किया. ग्रामीण अखिलेश भुइयां हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. साथ […]

– अखिलेश भुइयां हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

– थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटा

नावाबाजार (पलामू) :शनिवार को पड़वागढ़वा मार्ग को बसना के आंबेडकर चौक के पास ग्रामीणों ने जाम किया. ग्रामीण अखिलेश भुइयां हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया.

बाद में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एसएन साहू अंचल निरीक्षक सत्येंद्रनारायण सिंह जाम स्थल पर पहुंच़े उनलोगों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन बसपा ने भी किया था.

पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना यह बताता है कि पुलिस इस मामले में अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखा रही है. यदि पुलिस इस आंदोलन के बाद भी नहीं चेतती है, तो इस सवाल को लेकर आंदोलन और भी तेज किया जायेगा.

जाम में बसपा के अशर्फी चंद्रवंशी, विजय राम, वीरेंद्र राम, प्रवेश राम, रामस्परूप राम, परशुराम मेहता, अनिता देवी सहित कई लोग मौजूद थ़े ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से ही रोड जाम किया था, जोकि दोपहर के एक बजे तक चला. जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी थी. इससे आमलोगों को काफी परेशानी हुई़ विश्रमपुर थाना प्रभारी एसएन साहू ने कहा कि जाम की पूर्व में कोई सूचना नहीं थी.

अचानक इस तरह का जाम करना उचित प्रतीत नहीं होता. इस मामले में वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जाम करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें