Advertisement
पुल से गिरे तीन वाहन, दो मरे
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच-98) पर सुल्तानी घाटी में बेकाबू ट्रक ने दो वाहनों में ठोकर मार दी. तीनों वाहन पुल से गिर गये. आरकेस्ट्रा पार्टी के दो कलाकारों गिरीडीह के नरेश महतो व धनबाद के शिवानी चक्रवर्ती की मौत हो गयी.कुल 27 लोग घायल हो गये. ये कलाकार मित्रों के साथ सुमो से […]
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच-98) पर सुल्तानी घाटी में बेकाबू ट्रक ने दो वाहनों में ठोकर मार दी. तीनों वाहन पुल से गिर गये. आरकेस्ट्रा पार्टी के दो कलाकारों गिरीडीह के नरेश महतो व धनबाद के शिवानी चक्रवर्ती की मौत हो गयी.कुल 27 लोग घायल हो गये. ये कलाकार मित्रों के साथ सुमो से विश्रमपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. अन्य कलाकार भी घायल हो गये. दूसरी सवारी गाड़ी में सवार कई बराती घायल हो गये. घटना 30 अप्रैल की रात 9.30 बजे की है.
सुमो पर गिरा बेकाबू ट्रक
औरंगाबाद की ओर से सुमो छतरपुर आ रही थी. वहीं छतरपुर से सवारी गाड़ी हरिहरगंज की ओर जा रही थी. उस पर सुशीगंज के बबन पासवान के यहां के बराती सवार थे. सुल्तानी घाटी के पास संकीर्ण पुल के पास सुमो चालक द्वारा डीपर देने पर सवारी गाड़ी के चालक ने पुल की दूसरी ओर वाहन रोका.
इसी बीच छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रहे छरी लदे ट्रक ने सवारी गाड़ी को जोरदार ठोकर मारी, जिससे सवारी गाड़ी पुल के नीचे गिर गयी.
वहीं ट्रक बेकाबू होकर सामने पुल पार कर रहे सुमो वाहन को भी धक्का दे दिया, जिससे सुमो भी 15 फीट नीचे गिर गया और बेकाबू ट्रक सुमो पर जा गिरा. सुमो में सवार सभी लोग दब गये.
दो की मौत हो गयी. अन्य लोग घायल हो गये. सूचना पर एसडीओ रंजीत लाल, डीएसपी समीर तिर्की, थाना प्रभारी मुकेश पांडेय पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से देर रात तक घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में कई यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया.
सुमो गाड़ी औरंगाबाद की, सवारी गाड़ी लठेया के रामनरेश यादव और ट्रक बिक्रमगंज के राजेंद्र प्रसाद राम का है.
27 लोग घायल
सुमो में सवार पिंकी पांडेय (गिरिडीह), पूजा चक्रवर्ती, सुनील गोसाईं, जावेद, लातुनी चक्रवर्ती, श्वेता देवी (धनबाद), पीयूष कुमार (पारसनाथ), ज्योत्सना देवी (प बंगाल), जावेद अंसारी (चालक).
सवारी गाड़ी में सवार अशरफी पासवान, मुखलाल पासवान, पप्पू पासवान, सिकंदर भुइंया, रामजी पासवान, वंशी पासवान, अवधेश कुमार, कुमंत कुमार, विकास कुमार छोटू उर्फ मुन्ना, हरिओम, कईल पासवान, सुमित कुमार, बिंदेश्वरी पासवान, सुदामा पासवान, श्रवण कुमार, महेंद्र भुइयां, मोहन कुमार व अन्य.
इनकी मौत आरकेस्ट्रा पार्टी के कलाकार नरेश महतो (गिरिडीह), शिवानी चक्रवर्ती (धनबाद)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement