वन,खनन और पुलिस विभाग मिलकर चलाये अभियानप्रतिनिधि : मेदिनीनगरपलामू प्रमंडल में वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है. वन क्षेत्र में हो रहे उत्खनन को रोकने के लिए वन, खनन व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में उत्खनन रोकने के लिए सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया है. बैठक में जो बात उभर कर सामने आयी, उसके मुताबिक गढ़वा जिला में वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन के मामले में अधिक हैं. इसके अलावा पलामू और लातेहार में भी ऐसे मामले हैं. समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव ने यह जानना चाहा कि इसे रोकने के लिए क्या कार्रवाई हो रही है. इस पर यह बताया गया कि जिला स्तर पर टास्कफोर्स का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अभियान चलाया जाता है. इस पर सचिव द्वारा यह कहा गया कि तीनों विभाग की टीम बने और इसे रोकने के लिए काम करे,क्योंकि वन क्षेत्र में उत्खनन की इजाजत नहीं है. इसलिए इसे रोकने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य होना चाहिए. इसके अलावा बालूघाट नीलामी की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी.कल्याण सचिव ने मांगा प्रस्तावकल्याण सचिव वंदना डाडेल ने कल्याण विभाग के वैसे आवासीय विद्यालय जो जर्जर हैं, उनके मरम्मति के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि समय पर प्रस्ताव नहीं भेजा जाता, जिसके कारण कार्य नहीं हो पाता है. इसलिए उन्होंने ससमय प्रस्ताव भेजने को कहा है.
BREAKING NEWS
..अवैध उत्खनन का मामला गढ़वा में अधिक-2
वन,खनन और पुलिस विभाग मिलकर चलाये अभियानप्रतिनिधि : मेदिनीनगरपलामू प्रमंडल में वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है. वन क्षेत्र में हो रहे उत्खनन को रोकने के लिए वन, खनन व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement