मेदिनीनगर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के तीन लोगों ने आत्महत्या किया. पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा कोठी निवासी अशोक चौहान का 26 वर्षीय पुत्र लव कुमार गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. मालूम हो कि 21 अप्रैल को इसकी शादी हुई थी. छतरपुर थाना क्षेत्र के चेतमा निवासी बहादुर राम का 18 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया और परिजनों को सौंप दिया.
छतरपुर थाना क्षेत्र के ही सुशीगंज निवासी भगेरन भुइयां का 50 वर्षीय पुत्र सुरेश भुइयां पारिवारिक विवाद में गले मंे फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया. जलने से महिला की मौत मेदिनीनगर. पाटन थाना क्षेत्र के नावाजयपुर निवासी बबलू राम की 20 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी खाना बनाने के क्रम में जल गयी थी. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सड़क दुर्घटना में एक घायल मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के खामडीह निवासी आनंद कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.