Advertisement
नि:शक्तता की बात मन से निकालें
हैदरननगर (पलामू) : स्थानीय बीआरसी भवन इटवा में आयोजित एक समारोह में प्रखंड के 19 व मोहम्मदगंज प्रखंड के 10 नि:शक्त विद्यार्थियों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके बल पर सभी कुछ हासिल […]
हैदरननगर (पलामू) : स्थानीय बीआरसी भवन इटवा में आयोजित एक समारोह में प्रखंड के 19 व मोहम्मदगंज प्रखंड के 10 नि:शक्त विद्यार्थियों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके बल पर सभी कुछ हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अनपढ़ व्यक्ति सबसे ज्यादा नि:शक्त होता है. विधायक ने कहा कि फिलहाल हैदरननगर प्रखंड के लिए 19, मोहम्मदगंज के लिए 10 व हुसैनाबाद के लिए 26 ट्राइ साइकिल उपलब्ध है. इसका वितरण होने के बाद वह सभी नि:शक्त बच्चों को भी ट्राइ साइकिल मुहैया करायेंगे. उन्होंने नि:शक्त बच्चों के बीच जूता भी उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि जल्द ही हैदरनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना करायी जायेगी. शिक्षकों का भी आहवान किया, कहा कि कार्यशैली सुधारें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
बीडीओ विजय वर्मा ने कहा कि शिक्षा में सुधार अधिकारियों के स्तर से ही संभव नहीं है. इसके लिए ग्रामीणों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी धनेसर उरांव ने कहा कि शिक्षक ईमानदारी के साथ दो घंटे पढ़ा दें, तो विद्यार्थी हर स्तर पर कामयाब हो जायेंगे.
मौके पर बीइइओ रामनाथ श्रमिक व बीइइओ वीरेंद्र दास ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर बसपा नेता विजय कुशवाहा, सीआरपी संतन सिंह, विनोद सिंह, शिक्षक रतन लाल, उदित सिंह, लेखा प्रबंधक विनय कुमार के अलावा कई शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मवि हैदरनगर के प्रधानाध्यापक चक्रवर्ती सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement