प्रतिनिधि:लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज के पथरही में रामचरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा में मुखिया पंकज सिंह ने कलश लेकर शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ से धरती पावन होती है. यज्ञ का धुआं शुद्ध होता है और वह जहां तक पहुंचता है वहां तक का वातावरण को शुद्ध होता है. मानस पाठ से जीवन सफल होता है. पारिवारिक जीवन में रामचरित मानस के पाठ का श्रवण करने से मानव जीवन सफल हो जाता है. लोगों को चाहिए कि समय निकाल कर इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में समरसता का संचार होता है. कलशयात्रा पथरही मानस स्थल से निकला जो कि मलय नदी तक गया वहां वेद मंत्रोच्चार के बाद कलश में जल भरा गया. जिसके बाद कलश यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल थे. इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि प्रवचन का कार्यक्रम रात्रि में होगा, जिसमें बाहर से आये विद्वान प्रवचन करेंगे. शाम के वक्त भजन-कीर्तन व अन्य कार्यक्रम करेंगे. मौके पर रामप्रवेश सिंह,विक्रमा दुबे,अभिजीत दुबे, अरविंद दुबे, चंदन दुबे सहित कई लोग शामिल थे.
यज्ञ से पावन होती है धरती: पंकज सिंह
प्रतिनिधि:लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज के पथरही में रामचरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा में मुखिया पंकज सिंह ने कलश लेकर शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ से धरती पावन होती है. यज्ञ का धुआं शुद्ध होता है और वह जहां तक पहुंचता है वहां तक का वातावरण को शुद्ध होता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement