Advertisement
अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी
चैनपुर(पलामू) : विद्यालय चलें, चलायें अभियान की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सुधांशु भूषण बरवार पलामू पहुंचे. उन्होंने पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के दो विद्यालयों का निरीक्षण कर अभियान के तहत चलाये जा रहे नामांकन की समीक्षा की. अभियान में लगे शिक्षकों से पूछा कि अभियान के दौरान कैसे […]
चैनपुर(पलामू) : विद्यालय चलें, चलायें अभियान की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सुधांशु भूषण बरवार पलामू पहुंचे.
उन्होंने पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के दो विद्यालयों का निरीक्षण कर अभियान के तहत चलाये जा रहे नामांकन की समीक्षा की. अभियान में लगे शिक्षकों से पूछा कि अभियान के दौरान कैसे कार्य किया जा रहा है. सचिव श्री बरवार ने शिक्षकों को स्पष्ट रूप से कहा कि सिर्फ यह न समङो कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कर देने से कर्तव्य पूरा हो जाता है.
बल्कि यह भी देखें कि यदि किसी बच्चे का नामांकन हुआ है वह एक दो-दिन विद्यालय आता है और उसके बाद जब विद्यालय नहीं आ रहा है, तो वैसे बच्चों के घर जाकर उसके विद्यालय नहीं आने का कारण जाने. क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि अभियान के दौरान तो नामांकन कर लिया जाता है, पर बच्चों की अपेक्षित उपस्थिति विद्यालयों में नहीं होती. इस बार वैसी स्थिति न हो, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है.
सबकी सहभागिता से ही अभियान सफल होगा. श्री बरवार ने सेमरा के स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय व लादी मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन भी थे. उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि पलामू में अभियान सफल हो, इसके लिए सबको सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया है.
अभियान के दौरान प्रतिदिन जो कार्य हो रहे हैं, उसकी समीक्षा हो रही है. एक भी विद्यालय बच्च विद्यालय से बाहर न रहे, इसे सुनिति करने को कहा गया है. मौके पर डीआरडीए के निदेशक हैदर अली,बीइओ जवाहर प्रसाद,एमओ रजनीकांत पांडेय,बीपीओ रोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement