23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौजूदा दौर में संघ की भूमिका बढ़ी : मुख्यमंत्री

राजाभाऊ स्मृति भवन का उदघाटन, बौद्धिक संगोष्ठी मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका और भी बढ़ गयी है. क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो जाति-संप्रदाय के आधार पर समाज को बांट कर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता को कमजोर करना चाहते हैं. ऐसे दौर […]

राजाभाऊ स्मृति भवन का उदघाटन, बौद्धिक संगोष्ठी
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका और भी बढ़ गयी है. क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो जाति-संप्रदाय के आधार पर समाज को बांट कर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता को कमजोर करना चाहते हैं. ऐसे दौर में संघ की भूमिका और बढ़ी है.
क्योंकि संघ न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी संस्था है, जो राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण होकर राष्ट्रहित में कार्य करता है. सीएम श्री दास मंगलवार को मेदिनीनगर में नवनिर्मित राजाभाऊ स्मृति भवन के उदघाटन समारोह के अवसर पर आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में बोल रहे थे. सीएम श्री दास ने कहा कि झारखंड में विदेशी शक्तियां भी सक्रिय हैं. जो देश की संस्कृति को छिन्न-भिन्न करना चाहती है. ऐसे में संस्कृति को बचाये रखने के लिए यह जरूरी है कि इस तरह का सांस्कृतिक केंद्र खुले, जो अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सक्रियता के साथ काम करे.
सीएम ने कहा कि इस तरह का सांस्कृतिक केंद्र झारखंड के प्रत्येक जिले में हो, इसके लिए भी कार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भी संघ का कार्यालय है, लेकिन छोटे स्वरूप में है. आने वाले पांच वर्षो के दौरान वहां भव्य भवन का निर्माण हो, इसके लिए वह कार्य करेंगे. देश की संस्कृति, एकता,अखंडता को बचाये रखने में संघ की भूमिका को उन्होंने काफी सराहनीय बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें