13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलभ माध्यम है लोक अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत लगी,प्रधान जिला जज ने कहा, न्याय का मेदिनीनगर : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव व संचालन प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने की. मौके पर पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत […]

राष्ट्रीय लोक अदालत लगी,प्रधान जिला जज ने कहा, न्याय का
मेदिनीनगर : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव व संचालन प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने की. मौके पर पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत वह सशक्त माध्यम है, जहां आमजनों तक कानूनी की जानकारी देने के साथ उनके बीच सुलभ, नि:शुल्क व त्वरित न्याय देने का सशक्त माध्यम है.
इसका लाभ आमजनों तक पहुंच रहा है. लोग लोक अदालत के माध्यम से न्याय पाने को तत्पर हैं. यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन लोक अदालत का महत्व बढ़ता जा रहा है. आवश्यकता इस बात है कि इसके लिए सभी को मिलजुल कर उनके प्रयास को आगे बढ़ाया जाना जरूरी है. ताकि उनके विश्वास पर अंकुश नहीं लग पाये. मुकदमा का निबटारा भाईचारगी के साथ हो उससे समाज में अच्छा संदेश जाता है, जो अन्य के लिए प्रेरणा बन जाता है.
श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों के बीच पारिवारिक लाभ चेक का वितरण किया. साथ ही असंगठित मजदूरों के बीच उनके उपयोग में आने वाले कीट जिसमें बेलचा, गइता, कुदाल,करनी वगैरह का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों को इस सरकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक मिल सके, इसके लिए स्थानीय स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार मॉनिट्रिंग करेगी.
छह पीठों का गठन : झालसा द्वारा प्राप्त निर्देश पर डीएलएसए पलामू द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निबटारे के लिए छह पीठों का गठन किया गया था.
प्रथम पीठ में जिला जज जीके दुबे, रघुवर दयाल, सीजेएम विश्वनाथ शुक्ला, अधिवक्ता प्रकाश रंजन, दूसरे पीठ में जिला जज जेपी सिंह, सिविल जज कृष्णकांत मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अधिवक्ता प्रियरंजन तिवारी, तीसरे पीठ में सिविल जज कौशलकिशोर झा, डीएलओ सुभाष कुमार, डीएसओ राजेश कुमार साह, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, चतुर्थ पीठ में सिविल जज संजय कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार, डीपीओ रितूराज पाठक, अधिवक्ता वीणा मिश्र, पंचम पीठ में जिला जज नसरुद्दीन, सीनियर सिविल जज संजय कुमार, रेलवे मजिस्ट्रेट विमलेश कुमार, सिविल जज मनोरंजन कुमार, छठे पीठ में प्रिंसिपल जज कुटुंब न्यायालय अनिल कुमार सिंह, जेएम अर्चना कुमारी, अधिवक्ता छाया सिंह उपस्थित थे.
स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध : राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. उपस्थित सरकारी चिकित्सक व कर्मचारी के सहयोग से लोगों का ब्लड प्रेशर, सुगर व अन्य बीमारी की मुफ्त जांच की गयी. जांच के पात दवा का वितरण भी किया गया.
प्रधान जिला जज ने दी जानकारी
प्रेस कांफ्रेंस में प्रधान जिला जज केके श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख, 20 हजार, 453 मजदूरों के मामलों का निबटारा किया गया. इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये, ताकि उनके लंबित मामलों का निबटारा किया जा सके. साथ ही 40 असंगठित मजदूरों के बीच कीट का वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर का मामला प्राधिकार के पास आया था, इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वर्गीय पिंटू साव की पत्नी पीड़िता अनिता कुमारी को एक लाख, 50 हजार का चेक दी गयी. उन्होंने बताया कि असंगठित मजदूरों में कुल 28 लोगों का निबंधन किया गया. कुटुंब न्यायालय से 113 मामलों का निबटारा किया गया. साथ ही दो ऐसे मामले निबटाये गये, जिनमें विवाद के कारण पति और पत्नी अलग-अलग रह रहे थे. इनके मामले को प्रीलिटिगेशन के तहत सुलह कराया गया. जिनमें दंपती विकास कुमार व उर्मिला देवी तथा आनंद चौधरी व विमला देवी का नाम शामिल है. मौके पर प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें