28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सजेगी डॉ कुमार विश्वास की महफिल

मेदिनीनगर : रविवार को मेदिनीनगर में देश के ख्याति प्राप्त कवि डा कुमार विश्वास की महफिल सजेगी. अवसर होगा पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ठहाके एक शाम मस्ती भरी. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शाम छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन शुरू होगा. चेंबर […]

मेदिनीनगर : रविवार को मेदिनीनगर में देश के ख्याति प्राप्त कवि डा कुमार विश्वास की महफिल सजेगी. अवसर होगा पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ठहाके एक शाम मस्ती भरी. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शाम छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन शुरू होगा. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया कि पलामू में सांस्कृतिक के क्षेत्र में काफी धनी इलाका रहा है.
कला के क्षेत्र में बड़े कलाकारों के बुलाने की यहां परंपरा रही है. यहां का जो सांस्कृतिक माहौल है, उसे समृद्ध बनाने की दिशा में चेंबर ने पहल की है. हास्य कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात डॉ कुमार विश्वास के साथ-साथ कॉमेडी किंग एहसान कुरैशी, कवि सुरेंद्र दुबे, प्रदीप चौबे, कविता तिवारी, गोविंद राठी इस सम्मेलन में भाग लेंगे. कार्यक्रम में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. जो प्रवेश पत्र रखे गये थे, करीब-करीब सभी प्रवेश पत्र की बिक्री हो चुकी है.
शेष बचे जो प्रवेश पत्र हैं, वह रविवार को आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेगा, ताकि जो लोग कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वह इसे प्राप्त कर सकें. आयोजकों के मुताबिक संभवत: झारखंड में डॉ कुमार विश्वास का यह पहला शो है. जो की मेदिनीनगर में हो रहा है. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, निलेश चंद्रा, पवन लाठ सहित सभी सदस्य पूरी सक्रियता के साथ लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें