Advertisement
प्रसव की सुविधा बहाल होगी
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के बढ़कागांव स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण के बाद मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रजवाडीह के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी ने की. बैठक में सदर सीओ जेके मिश्र, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. बैठक में उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया. […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के बढ़कागांव स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण के बाद मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रजवाडीह के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी ने की. बैठक में सदर सीओ जेके मिश्र, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूनम सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. बैठक में उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में लोगों ने कहा कि देखरेख के अभाव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है. नियमित केंद्र नहीं खुलने से लोगों को परेशानी हो रही है.
लोगों ने बताया कि सप्ताह में दो दिन केंद्र खुलता है. बैठक में तय किया गया कि प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक केंद्र खुला रहेगा. प्रतिरक्षण के दिन एक एएनएम केंद्र पर जरूरत मौजूद रहेंगी. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र की व्यवस्था सुधारने के बाद यहां प्रसव की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी. स्वास्थ्य उपकेंद्र के बगल के शौचालय की मरम्मत के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. वहीं अंटार्यड फंड से प्राप्त 10 हजार रुपये से छह कुरसी खरीदने, गेट-ग्रिल व शौचालय में मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया.
बैरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रतिनियोजित रमेशचंद्र तिवारी को एक सप्ताह के अंदर बढकागांव स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पदस्थापित करने का निर्णय हुआ. केंद्र के अनुश्रवण के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. कमेटी में वार्ड सदस्य विजय चौबे, रामप्रवेश शुक्ला, साहिया संध्या देवी, अनुप तिवारी, नवीन ओझा को शामिल किया गया है. बैठक में मंगल तिवारी,अनुप तिवारी, विमला तिवारी, प्रमिला देवी, पूनम देवी, रूपा तिवारी, रतिया देवी, उर्मिला देवी, शनिचरी देवी, शांति देवी, फूलकुमारी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement