Advertisement
देने को मुङो जीवन, खुद मौत..
सतबरवा(पलामू) : तुंबागाड़ा स्थित बिहार मेनोनाइट चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया. इस अवसर पर मसीही समाज के लोगो ने विशेष प्रार्थना सभा की. पास्टर संतोष एक्का व रामस्वरूप की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. सुबह 8.30 बजे से अनुष्ठान शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला. इस दौरान मसीही समाज के लोगों ने […]
सतबरवा(पलामू) : तुंबागाड़ा स्थित बिहार मेनोनाइट चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया. इस अवसर पर मसीही समाज के लोगो ने विशेष प्रार्थना सभा की. पास्टर संतोष एक्का व रामस्वरूप की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. सुबह 8.30 बजे से अनुष्ठान शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला.
इस दौरान मसीही समाज के लोगों ने प्रभु यीशु को बलिदान के क्रम में जो यातनाएं दी गयी थी, उस घटना को याद किया. क्रूस रास्ता तय करने के दौरान क्रूस की सात वाणियों को प्रस्तुत किया गया. क्रूस आराधना के बाद बाइबिल का पाठ हुआ. मसीही समाज के लोगों ने क्षेत्र में सुख,शांति व अमन चैन के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की. मसीही समाज के लोगों ने देने को मुङो जीवन, खुद मौत सही उसने, क्या खूब है कुरबानी, क्या प्यार अनोखा है गीत प्रस्तुत किया. मौके पर कामेश्वर कच्छप, जोलजेन लकड़ा, रोजमिल एक्का, अनुग्रह कुजूर, लीली कच्छप आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement