12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी लाइलाज नहीं : आरडीडीएच

मेदिनीनगर. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय आइएमए हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ आर सिंह, सीएस डॉ विजय सिंह ने किया. मौके पर उपनिदेशक श्री सिंह ने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गयी है. समय पर यदि इलाज शुरू हो, तो मरीज […]

मेदिनीनगर. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय आइएमए हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ आर सिंह, सीएस डॉ विजय सिंह ने किया. मौके पर उपनिदेशक श्री सिंह ने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गयी है. समय पर यदि इलाज शुरू हो, तो मरीज स्वस्थ व निरोग हो सकता है. सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह ने कहा कि टीबी को लोग पहले जानलेवा बीमारी मानते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. डॉ विरेंद्र कुमार ने कहा कि टीबी तीन प्रकार की होती है जिसका समय पर इलाज कराने से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. इस मौके पर डॉ अवधेश कुमार, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, स्वरलता रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.प्रभात फेरी निकली विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली. सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें