मेदिनीनगर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है. इसे लेकर बुधवार को प्रधान डाक घर के प्रशाल में नगर निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक सत्यनारायण सिंह व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी मार्केटिंग सुभाषचंद्र पांडेय ने किया. बैठक में डाक अधीक्षक श्री सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना की सफलता के लिए नगर निकाय के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह योजना चलाया है. इस योजना की सफलता लोगों की जागरूकता पर ही निर्भर है. नगर निकाय के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर इस योजना के प्रति उन्हें जागरूक करें. डाकपाल रमेश कुमार शरण ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना काफी लाभदायक है. इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये से लड़की के नाम किसी भी डाक घर में खाता खुलवाया जा सकता है. 10 वर्ष तक की लड़की का खाता खुल सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अधिकतम एक लाख, 50 हजार रुपये तक की राशि इस खाता में जमा हो सकता है. 18 वर्ष पूरा होने के बाद खाताधारक की शादी या पढ़ाई के लिए जमा की गयी राशि का 50 प्रतिशत निकासी कर सकता है. बैठक में शामिल नगर निकाय प्रतिनिधियों ने इस योजना की सफलता के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. बैठक में वार्ड पार्षद किरण अग्रवाल, हिरामणि राम, हिरामणि तिर्की, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना राइन, कमर यास्मीन, अंजना देवी, बेबी खातून, नीतू देवी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जागरूकता से ही सफल होगी योजना : एसएन सिंह
मेदिनीनगर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है. इसे लेकर बुधवार को प्रधान डाक घर के प्रशाल में नगर निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक सत्यनारायण सिंह व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी मार्केटिंग सुभाषचंद्र पांडेय ने किया. बैठक में डाक अधीक्षक श्री सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement