28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….भक्ति-मुक्ति प्रदान करते हैं सदगुरु : पीएन सिंह

सरइडीह में विहंगम योग का सत्संग गोष्ठीफोटो-9 डालपीएच-2कैप्सन-सदगुरु सदाफल देव जी महाराजनौडीहा(पलामू). सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज ने नौडीहा प्रखंड के सरइडीह में विशेष सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया. भक्तजनों ने सदगुरु देव की पूजा-अर्चना की. गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में भक्त मौजूद थे. मुख्य अतिथि बिहार संत […]

सरइडीह में विहंगम योग का सत्संग गोष्ठीफोटो-9 डालपीएच-2कैप्सन-सदगुरु सदाफल देव जी महाराजनौडीहा(पलामू). सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज ने नौडीहा प्रखंड के सरइडीह में विशेष सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया. भक्तजनों ने सदगुरु देव की पूजा-अर्चना की. गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में भक्त मौजूद थे. मुख्य अतिथि बिहार संत समाज के परामर्शक पीएन सिंह ने सदगुरु देव की महान महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि सदगुरु भक्ति-मुक्ति के प्रदाता होते हैं. जगजीवों के कल्याण के लिए सदगुरु का अवतरण होता है. महर्षि सदाफल देव जी महाराज ने परब्रह्म की शक्ति को लेकर धराधाम पर अवतरित हुए हैं. मानव मात्र के कल्याण के लिए ब्रह्मविद्या विहंगम योग के विमल ज्ञान का प्रचार-प्रसार वर्तमान में आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज के नेतृत्व में चल रहा है. विशिष्ट अतिथि हरियाणा आश्रम के व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सदगुरु की कृपा से ही आत्मा व परमात्मा का मिलन होता है. मुंबई आश्रम के व्यवस्थापक कामेश्वर सिंह ने कहा कि सदगुरु शरणागति के बिना जीव का कल्याण नहीं हो सकता. जिला संयोजक ललित सिंह ने विहंगम योग को परमात्मा प्राप्ति का सहज मार्ग बताया. महिला उपदेष्टा सीमा दुबे ने कहा कि सदगुरु भवबंधन से जीवों को मुक्त कर शाश्वत सुख की प्राप्ति कराते हैं. गोष्ठी में जिला सह संयोजक गिरिजा प्रसाद सिंह, राजेश भारद्वाज आदि ने सदगुरु सेवा पर प्रकाश डाला. अनिल विश्वकर्मा व ओमकार पाठक ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर सतीश वर्मा, रेणु वर्मा, ललू साव, कामेश्वर विश्वकर्मा, गिरिजा विश्वकर्मा, रामगोविंद यादव, रामबाबू साव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें