Advertisement
टीपीसी का एरिया कमांडर अगवा!
मेदिनीनगर : टीपीसी का एरिया कमांडर कुलदीप यादव को अगवा कर लिया गया है. इस बात की चर्चा है. चर्चा के मुताबिक कुलदीप यादव हरिहरगंज के कुल्हीया गांव में मदन जी उर्फ दिनेश जी के घर आया था. इसी दौरान वहां माओवादियों का दस्ता कौशलजी के नेतृत्व में पहुंच गया और कुलदीप यादव को अपने […]
मेदिनीनगर : टीपीसी का एरिया कमांडर कुलदीप यादव को अगवा कर लिया गया है. इस बात की चर्चा है. चर्चा के मुताबिक कुलदीप यादव हरिहरगंज के कुल्हीया गांव में मदन जी उर्फ दिनेश जी के घर आया था. इसी दौरान वहां माओवादियों का दस्ता कौशलजी के नेतृत्व में पहुंच गया और कुलदीप यादव को अपने कब्जे में ले लिया. यद्यपि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
लेकिन इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि अगवा करने के बाद माओवादी उसे कहां ले गये हैं, इसके बारे में कु छ पता नहीं. कुछ लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं.
राइफल, पिस्तौल व कारतूस बरामद
कई मामलों में थी तलाश
तोरपा : थाना क्षेत्र के रोड़ो बगीचा टोली के पास से शनिवार को तोरपा पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी राइफल, तीन कारतूस, एक खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में मुरहू थाना क्षेत्र के दारला जामटोली निवासी राजेश तोपनो तथा बिरमकेल गांव निवासी अमृत भेंगरा व ज्ञान बोदरा शामिल है़ं
तोरपा एसडीपीओ अनुदीप सिंह ने रविवार को तोरपा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पंडरा बाजार में हथियार के साथ घूम रहे हैं. तोरपा थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद व कर्रा थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद जब दल-बल के साथ वहां पहुंचे अपराधी वहां से जा चुके थे.
इसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गयी.
रोड़ो बगीचा टोली के पास मोटरसाइकिल से भाग रहे तीनों अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा. एसडीपीओ ने बताया कि राजेश पूर्व में भी जेल जा चुका है़ उसके खिलाफ तोरपा थाना में कांड संख्या 56/12, मुरहू थाना में कांड संख्या 81/14 तथा कर्रा थाना में कांड संख्या 76/14 के तहत मामला दर्ज है. संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद भी उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement