29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल होमगार्ड जवान की मौत

हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मधुबाना पंचायत के दमवा के घायल होमगार्ड जवान श्याम सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी. श्याम सिंह को 28 फ रवरी को गांव के ही अशोक सिंह ने टांगी से मार कर घायल कर दिया था. परिजनों ने हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद […]

हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मधुबाना पंचायत के दमवा के घायल होमगार्ड जवान श्याम सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी. श्याम सिंह को 28 फ रवरी को गांव के ही अशोक सिंह ने टांगी से मार कर घायल कर दिया था. परिजनों ने हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ पीपरा पुलिस पिकेट का घेराव किया. इस मामले में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने अशोक सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि श्याम सिंह का भाई नागदेव सिंह के बीच झगड़ा चल रहा था. इसी बीच अशोक सिंह नशे की हालत में आ धमका और श्याम सिंह से उलझ गया. बाद में अशोक सिंह घर से टांगी लाकर श्याम सिंह के सिर पर हमला कर दिया.
इस घटना के विरोध में ग्रामीण व परिवारवालों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची व अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने गुरुवार को पीपरा पुलिस पिकेट का घेराव कर पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस के पदाधिकारी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे.
थाना प्रभारी केशव कुमार, हरिहरगंज बीडीओ प्रभाकर ओझा,सीओ कमलेश उरांव ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक के परिजनों को रापला के तहत लाभ व विधवा पेंशन व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए व श्याम सिंह का दाह-संस्कार किया. ग्रामीणों ने पीपरा पुलिस पिकेट पर प्रभारी की पदस्थापना करने की मांग की, जिसे थाना प्रभारी केशव कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखने का आश्वासन दिया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, साहेब सिंह, बसपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सत्येंद्र सिंह, रवि रोशन, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, शंभु सिंह, शिवनारायण सिंह, सुमंत सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें