29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार हर मोरचे पर फेल : रवींद्र

मेदिनीनगर : सुखाड़ के सवाल को लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने साहित्य समाज मैदान से रैली निकाली. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कचहरी परिसर पहुंची. नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने किया. कचहरी परिसर में […]

मेदिनीनगर : सुखाड़ के सवाल को लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने साहित्य समाज मैदान से रैली निकाली.

जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कचहरी परिसर पहुंची. नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने किया. कचहरी परिसर में प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने राज्य सरकार पर हमला बोला. कहा कि पलामू प्रमंडल सुखाड़ की चपेट में है. स्थिति विकट है पर सत्ता में बैठे लोगों को किसानों की चिंता नहीं है.

किसान खेतों के बजाय सड़कों पर अधिकार मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है. श्री राय ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार अखबारी बयान पर चल रही है. कैबिनेट का पूरी तरह गठन नहीं हुआ है.

ऐसे में असंवैधानिक सरकार चल रही है. सरकार में शामिल दल के विधायकों में मलाईदार विभाग को लेकर रस्साकशी चल रही है. इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सबकी नजर कुरसी पर लगी है, इसलिए किसानों की समस्या गौण हो चुकी है. राष्ट्रपति शासन से लेकर अब तक की जो सरकार है, वह विधिव्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

पर विधिव्यवस्था में सुधार हो, यह सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है. बस केवल कुरसी की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि विधिव्यवस्था किसानों के सवाल को लेकर भाजपा आंदोलन तेज करेगी. मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर सरकार में बैठे लोग संवेदनहीन बने हुए हैं.

रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन हो रहा है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम नारायण दुबे ने कहा कि कुरसी परस्त लोगों से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि किसानों के सवाल पर आंदोलन तेज होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सत्ताधारी दल में शामिल विधायकों को पलामू के किसानों की चिंता नहीं है.

पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं, पर शासनप्रशासन में बैठे लोग इससे बेखबर हैं. भाजपा के युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि अकाल की स्थिति बन गयी है, पर अभी तक सरकार द्वारा अपेक्षित पहल नहीं किया जाना यह बता रहा है कि सत्ता में बैठे लोगों को मजदूर किसानों की चिंता नहीं है.

भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि किसानों के हित को लेकर लड़ाई तेज की जायेगी. भाजपा नेता ज्योतिरिश्वर सिंह ने कहा कि पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करा कर ही भाजपा कार्यकर्ता दम लेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित थे : मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद सिंह, श्यामा द्विवेदी, ललन सिंह, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, शिवकुमार मिश्र, जिप सदस्य भोला सिंह, दीप्ति शरण, नीलू मिश्र, दीपक तिवारी, दुर्गा जौहरी, सुनील पासवान, सीताराम पासवान, प्रमोद सिंह, अनूप गुप्ता, गिरीश जौहरी, संजय कुमार, नंदलाल गुप्ता, सुरेंद विश्वकर्मा, अमित कुमार, रामप्रवेश सिंह, परमानंद चौबे, विजय ओझा, वीरेंद्र सिन्हा, यमुना सिंह, कुश ओझा, भूषण सिंह, सुदेश्वर दीक्षित, अरविंद सिंह, रवि प्रसाद, रूपा सिंह, मंजु गुप्ता, श्यामा द्विवेदी, तारा देवी, रीना किशोर सहित कई लोग मौजूद थे.

मोदी के पक्ष में नारे लगे

रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाये. कार्यकर्ता देश का नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो आदि नारे लगा रहे थे. इसके अलावा पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करो के नारे भी लगाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें