19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 100 मामलों का निपटारा

मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 100 मामलों का निबटारा किया गया. मेगा लोक अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने की. प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि रेलवे कोर्ट से 51 मामले,पीठ एक से तीन एमवी के […]

मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 100 मामलों का निबटारा किया गया. मेगा लोक अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने की.

प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि रेलवे कोर्ट से 51 मामले,पीठ एक से तीन एमवी के मामले में पांच लाख भुगतान, पीठ चार में एक मामले में एक लाख,55 हजार का भुगतान,पीठ सात,आठ में चार-चार मामले,पीठ नौ व 10,14 व 15 में एक-एक मामले. पीठ 12 में तीन मामले, पीठ 17 में दो,पीठ 18 में पांच,पीठ 19 में छह,पीठ 20 में सात,21 में 10 मामलों का निबटारा किया गया.

श्री आनंद ने बताया कि वनांचल ग्रामीण बैंक के एक मामले में दो लाख,55 हजार,166 रुपये,बीएसएनएल के छह मामलों में 35 हजार,591 रूपये राजस्व की वसूली की गयी. आयोजित मेगा लोक अदालत में टाइटिल शूट व बंटवारा वाद के एक-एक मुकदमों का निबटारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें