मेदिनीनगर. युवा समाजसेवी डॉ राहुल अग्रवाल ने चैनपुर प्रखंड के कुदागा खुर्द के जरदइया टोला में निजी खर्च पर चापानल लगवाया. इसका उदघाटन करने के बाद डॉ अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष के बाद भी डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया. आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां के लोग गंदे पानी पीने को विवश हैं. कई ऐसे गांव भी हैं, जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऐसी स्थिति में आम जनता किस तरह जीवित रहे यह सोचनीय विषय है.
उन्होंने कहा कि बुनियादी समस्याओं से जूझ रही जनता को राहत दिलाने के लिए सार्थक पहल की जरूरत है. जनता की समस्याओं का समाधान हो, इसी उद्देश्य को लेकर वे क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. उनका प्रयास है कि जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
वैसे समाज सेवा के क्षेत्र में उनके परिवार के लोग वर्षों से सक्रिय हैं. समस्या के समाधान के लिए आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है. इस टोले के लोगों ने डॉ अग्रवाल द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. मौके पर बुढीबीर मुखिया शमीम अंसारी, एजाज अंसारी, इदरीश अंसारी, कलीम मियां, अनीश मियां, सफी, याकूब सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.