– मामला अंकित हत्याकांड
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद के अंजनी सिंह के बॉडी गार्ड को गिरफ्तार कर रांची पुलिस को सौंप दिया है. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बॉडीगार्ड की गिरफ्तारी तरहसी से हुई है. साथ ही अंजनी सिंह का वाहन भी बरामद किया गया है. मालूम हो कि रांची से युवा व्यवसायी अंकित की हत्या कर दी गयी थी. उसका शव बिहार के कुटुंबा पुलिस ने पोखराही गांव स्थित बसडीहा कैनाल से बरामद की थी.
इस हत्या में अंजनी सिंह का हाथ होने की आशंका है. एसपी श्री सिंह ने बताया कि अंकित की मां ने आशंका जतायी है कि हत्या में अंजनी सिंह का हाथ है. अंजनी सिंह रांची में ही राजकीय अतिथिशाला के कमरा नंबर 25 में रहते हैं.
सेटेलाइट कॉलोनी में भी उनका आवास है. एसपी ने बताया कि रांची पुलिस बॉडीगार्ड को अपने साथ ले गयी है. 20 वर्षीय अंकित अपनी मां संगीता देवी के साथ रांची के लालपुर चौक के नजदीक उर्मिला राय कॉम्प्लेक्स में रहता था. वह रामगढ़ में एक निजी स्कूल व रांची में एक क्रशर का काम देखता था.
– पोखराही गांव स्थित बसडीहा कैनाल से शवबरामद किया था