निर्माण कार्य पर रोक लगायीफोटो-नेट से छतरपुर(पलामू). छतरपुर अनुमंडलीय कार्यालय परिसर से सटे विधायक मद से निर्माण किये जा रहे पीसीसी पथ में घटिया सामग्री देख एसडीओ रंजीत कुमार लाल भड़क गये. उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. श्री लाल गुरुवार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता व अन्य जानकारी के लिए जांच करने पहुंचे थे. जब कार्यस्थल पर वह पहुंचे, तो उन्हांेने घटिया सामग्री का प्रयोग करते देखा साथ ही योजना स्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाया गया था, जिससे किस मद से कितनी राशि और किसके द्वारा निर्माण किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. उन्होंने जब पथ की ढलाई होते देखा, तो कनीय अभियंता की उपस्थिति की जानकारी मांगी. लेकिन पता चला कि कनीय अभियंता की गैर मौजूदगी में ही ढलाई कार्य हो रहा है. एसडीओ श्री लाल ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के अलावा कई गड़बड़ी पायी गयी है. साथ ही एसडीओ कार्यालय के परिसर में निर्माण कार्य के लिए अनापत्ति पत्र लेना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.
ओके….घटिया निर्माण कार्य देख भड़के एसडीओ
निर्माण कार्य पर रोक लगायीफोटो-नेट से छतरपुर(पलामू). छतरपुर अनुमंडलीय कार्यालय परिसर से सटे विधायक मद से निर्माण किये जा रहे पीसीसी पथ में घटिया सामग्री देख एसडीओ रंजीत कुमार लाल भड़क गये. उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. श्री लाल गुरुवार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता व अन्य जानकारी के लिए जांच करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement