मेदिनीनगर. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती के आश्वासन के बाद कर्मियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को समाप्त हो गया. मालूम हो कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने 16 फरवरी से कार्य बहिष्कार किया था. इसे लेकर झारखंड लोकल बॉर्डिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन शुरू हुआ था. यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव राम ने बताया कि दिसंबर माह से कर्मियों का वेतन व मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. मार्च के पहले सप्ताह में होली का त्योहार है. वेतन नहीं मिलने से कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वेतन का भुगतान समय पर हो, इसे लेकर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. 15 फरवरी तक भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गयी थी. सुखदेव ने बताया कि गुरुवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती से दूरभाष पर बात हुई. श्री भारती ने आश्वासन दिया कि सोमवार को मेदिनीनगर आने के बाद वे वेतन भुगतान के लिए पहल करेंगे. नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह ने पहले ही कर्मियों को यह भरोसा दिया था कि कार्यपालक पदाधिकारी के आने के बाद भुगतान किया जायेगा. इस मौके पर सफाई निरीक्षक कृष्णमुरारी शर्मा, पन्ना लाल, इश्तेयाक अहमद, विशुन राम, संतोष कुमार, कबूतरी देवी, कुंती देवी, विपति देवी, सोमरी देवी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड़…आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार समाप्त
मेदिनीनगर. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती के आश्वासन के बाद कर्मियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को समाप्त हो गया. मालूम हो कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने 16 फरवरी से कार्य बहिष्कार किया था. इसे लेकर झारखंड लोकल बॉर्डिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement