Advertisement
मैट्रिक के 6763 व इंटर के 3180 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
हैदरनगर (पलामू) : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. हुसैनाबाद अनुमंडल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बक्शी उवि परीक्षा केंद्र में अपग्रेडेड […]
हैदरनगर (पलामू) : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. हुसैनाबाद अनुमंडल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बक्शी उवि परीक्षा केंद्र में अपग्रेडेड मोहम्मदगंज उवि एवं पोलडीह उवि के 1145 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगे.
इसी प्रकार शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर अपग्रेडेड उवि कामगारपुर, बेनी खूर्द, पतरिया, कुकही, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवं हार्वे सोन वैली के 970 छात्र, बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर बक्शी उवि के 738, मवि हुसैनाबाद परीक्षा केंद्र पर अपग्रेडेड मलवरिया व पोल्डीह के 488 छात्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर बालिका उवि हुसैनाबाद की 851 छात्राएं, उर्दू मवि परीक्षा केंद्र पर प्रोजेक्ट हरिहर सिंह उवि बरेपुर के 216 छात्र, हार्वे सोन वैली उवि परीक्षा केंद्र पर उवि दंगवार के 344 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
वहीं हैदरनगर प्रखंड में जमा दो उवि परीक्षा केंद्र पर आरके उवि हैदरनगर, स्त्रोन्नत हाइस्कूल पांति एवं स्त्रोन्नत हाइस्कूल हैदरनगर के 876 छात्र, मवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर बालिका उवि हैदरनगर एवं स्त्रोन्नत उवि परता के 417 छात्र व प्रोजेक्ट बालिका उवि हैदरनगर परीक्षा केंद्र पर कैलास सिंह उवि, विलासपुर उवि एवं आरके रहमनिया उवि के 713 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.
वहीं अनुमंडल मुख्यालय के एके सिंह डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र में शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के 1145 छात्र, बक्शी उवि परीक्षा केंद्र पर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व बालिका उवि हुसैनाबाद के 1661 छात्र एवं बालिका उवि हुसैनाबाद परीक्षा केंद्र पर जमा दो उवि हैदरनगर के 376 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement