Advertisement
अधूरे मकान में मिले छह देसी बम
मेदिनीनगर : शहर के कुंड मुहल्ला के मिल्लत मसजिद रोड स्थित अर्धनिर्मित मकान से गुरुवार को पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किया. सभी बम जूते के डब्बे में छिपा कर रखे गये थे. मकान में बम रखे होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक डीएन रजक […]
मेदिनीनगर : शहर के कुंड मुहल्ला के मिल्लत मसजिद रोड स्थित अर्धनिर्मित मकान से गुरुवार को पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किया. सभी बम जूते के डब्बे में छिपा कर रखे गये थे.
मकान में बम रखे होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक डीएन रजक व थाना प्रभारी व्यास राम वहां पहुंचे और बम निरोधक दस्ता को बुला कर बमों को निष्क्रिय कराया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि मकान पांकी के किसी व्यक्ति का है.
मामले में मकान के मालिक से भी पूछताछ की जायेगी. घर अधूरा बना हुआ है, इसलिए वहां कोई दूसरा भी बम छिपा सकता है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ बता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement