मेदिनीनगर (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के नादगाद गांव से पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों का एक ही नाम सुनील मोची है. एक नादगाद गांव का व दूसरा तारबार गांव का है.
पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि तारबार गांव का सुनील पूर्व में उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़ा था. बाद में वहां से तीन हथियार लेकर फरार हो गया. फिर पीएलएफआइ के साथ जुड़ गया. उस पर कसमार में रविंद्र यादव का घर जलाने सहित कई मामले दर्ज हैं.
वर्तमान में वह पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य था. डीएसपी ने बताया कि सुनील ने खुलासा किया कि उन्हें बैंक अधिकारियों के अगवा करने की योजना की जानकारी थी. लेकिन वह इसमें शामिल नहीं था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.