चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के ओडनार गांव के सेवानिवृत्त सैनिक नागेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी सुजांती देवी के खिलाफ बहू स्नेहलता तिवारी उर्फ रानी को पीट कर घर से निकाल देने का आरोप है. घटना 25 जुलाई की रात की है. इस संबंध में स्नेहलता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ चैनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. आरोप है कि नागेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी ने अपनी बहू स्नेहलता पर मायके से कंप्यूटर व इंवर्टर लाने के लिए दबाव बना रहे थे. उसने इनकार कर दिया, तो स्नेहलता केसाथ मारपीट कर घर से निकाल दिया.
स्नेहलता का कहना है कि गुरुवार की रात वह अपने दोनों बच्चे के साथ घर के बाहर रही. स्नेहलता ने बताया कि तीन माह पूर्व भी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. दुबारा ऐसा नहीं करने के भरोसे पर वह पुन: ससुराल गयी थी. लेकिन ससुराल वाले हरकतों से बाज नहीं आये