Advertisement
रोज छह किमी की जद्दोजहद
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम, पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सदर प्रखंड के निमिया गांव पहुंचे. जनता की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पिछले पांच वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जलस्तर काफी नीचे चला गया है. चापानल व कुएं सूख गये हैं. तीन […]
मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम, पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सदर प्रखंड के निमिया गांव पहुंचे. जनता की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पिछले पांच वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जलस्तर काफी नीचे चला गया है.
चापानल व कुएं सूख गये हैं. तीन किलोमीटर दूर कोयल नदी ही यहां के लोगों का सहारा है. गांव के लोग चंदा कर टैंकर से पानी मंगाते हैं. जो लोग सक्षम नहीं हैं, वह बाइक व साइकिल से खुद पानी लाते हैं. इस गांव की आबादी चार हजार से अधिक है. सांसद श्री राम ने यथाशीघ्र इस दिशा में समाधान के लिए पीएचइडी के अधिकारियों को कहा.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह से भी दूरभाष पर बात की. सांसद ने कहा कि तत्काल इसके समाधान के लिए डीप बोरिंग करायी जाये. सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार में लापरवाह अधिकारियों की नहीं चलेगी. पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भाजपा की सरकार जनहित की समस्याओं के प्रति गंभीर है.
सांसद के प्रयास से समाधान निश्चित रूप से होंगे. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण केवल यहां पर यह समस्या नहीं है, बल्कि कमोबेश समस्या सभी जगह देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इलाके की नदी में 10 फीट गहराई कर पानी के लेबल से पांच फीट ऊपर बांध दिया जाये, तो जलस्तर बरकरार रह सकता है. जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने 20 फुटा के नीचे व बेलवाटिका के ऊपर में कोयल नदी में बांध बनाने की मांग रखी. कहा कि इससे जलस्तर बढ़ेगा.
मौके पर मदन मेहता, हीरालाल मेहता, अवधेश मेहता, राजकुमार प्रसाद, अरुण कुमार मेहता, बलि महतो, संजय महतो, प्रकाश कुमार, नंद कुमार राम,रामलाल राम, लखन राम, सत्येंद्र राम सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement