मेदिनीनगर : उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में अवैध उत्खनन रोकने को लेकर चलाये गये विशेष अभियान की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि विशेष अभियान के दौरान छतरपुर में 39, हुसैनाबाद में तीन व चैनपुर में नौ स्टोन क्रशर को सील किया गया.
जबकि छतरपुर इलाके में 12 क्रशर को ध्वस्त किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है. करीब 40 स्टोन क्रशर द्वारा अपना निबंधन कराया गया है.
अनापत्ति प्रमाणपत्र भी निर्गत हुए हैं. वैसे तीन क्रशर जिन्हें सील किया गया था, उनके द्वारा कागजात प्रस्तुत किये जाने पर उन्हें नियमित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में ओवरलोड को भी रोकने का निर्णय लिया गया.
यदि कहीं अवैध तरीके से चिमनी ईंट भट्ठा चल रहा है, तो उसे भी चिह्न्ति कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ बिंदेश्वरी ततमा, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो सहित कई लोग मौजूद थे.