23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजहरा कोलियरी खुलने के आसार बढ़े

मेदिनीनगर : बंद पड़ी राजहरा कोलियरी के खुलने के आसार बढ़ गये हैं. कोलियरी में उत्पादन शुरू हो, इसके लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद उपायुक्त […]

मेदिनीनगर : बंद पड़ी राजहरा कोलियरी के खुलने के आसार बढ़ गये हैं. कोलियरी में उत्पादन शुरू हो, इसके लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि चूंकि राजहरा कोलियरी का उत्पादन बंद था, इसलिए बिना सरकार की मंजूरी के उत्पादन शुरू करा देने में ऑडिट द्वारा आपत्ति जतायी जाती है. इसलिए पुन: वहां काम शुरू करने के लिए सरकार से अनुमति लेने प्रस्ताव भेजा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा.

प्रचुर मात्र में है कोयला

राजहरा कोलियरी को पलामू का लाइफलाइन माना जाता है. एक साल पहले कोलियरी को लेकर जो रिपोर्ट आयी है, उसके मुताबिक कोलियरी की परिधि में कोयला का प्रचुर भंडार है. विशेषज्ञों ने जो रिपोर्ट दी है, उसके मुताबिक यदि 50 साल तक निरंतर उत्पादन हो,तब भी कोयला कम नहीं पड़ेगा.

दो साल से ठप है उत्पादन

राजहरा कोलियरी में दो वर्ष से उत्पादन ठप है. कोलियरी में उत्पादन में ठप होने के कारण पलामू के बाजार पर इसका असर पड़ा है. पहले यह कारण बताया गया था कि जहां उत्खनन होता है, वहां पानी भर गया है. पानी निकालने के लिए पंप की आवश्यकता थी. पर प्रबंधन द्वारा उच्च क्षमता वाला पंप उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके कारण पानी नहीं निकला.

बाद में पंप उपलब्ध कराया गया. इसके बाद पानी सूख गया है. लेकिन मशीन नहीं रहने के कारण उत्पादन शुरू नहीं हुआ. एक बार फिर प्रबंधन ने इस दिशा में प्रयास किया है. जिला टास्कफोर्स की बैठक में इस पर चर्चा हुई है. इसके बाद पुन: इस कोलियरी में उत्पादन शुरू होने के आसार बढ़ गये हैं.

सेक्शन 22 का पेंच

राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू नहीं होने के पीछे कई पेंच हैं. कोलियरी सूत्रों की मानें, तो जब खनन क्षेत्र में पानी भरा हुआ था, उसी समय डीजीएमएस की टीम ने कोलियरी का दौरा किया था. खदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं बताया गया था. साथ ही सेक्शन 22 लगा दिया गया था.

जानकारों के मुताबिक सेक्शन 22 अभी भी बरकरार है. जब तक सेक्शन 22 को निरस्त नहीं किया जायेगा, तब तक उत्पादन शुरू नहीं हो सकता. जानकारों की मानें, तो इसके लिए जीएम स्तर से पहल करनी होगी. उसके बाद ही यह धारा निरस्त होती है. कोलियरी सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास जीएम स्तर से नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें