मेदिनीनगर. अग्रसेन भवन में पांच जनवरी से चल रहे श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ. वृंदावन से पधारे भागवत भूषण ताराचंद शास्त्री ने मानव जीवन के उत्थान के लिए श्रीमद भागवत कथा को अनिवार्य बताया. कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से कोटि जन्म के पाप क्षय होते हैं और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के उत्थान के लिए ज्ञान जरूरी है. मगर अभिमान नहीं होना चाहिए. क्योंकि अभिमान पतन की ओर ले जाता है, जबकि ज्ञान उत्थान की ओर. उन्होंने लोगों से श्रद्धा व भक्ति के साथ परमात्मा का भजन करने की सलाह दी, ताकि मनुष्य संसार में सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त कर सके. सोमवार को श्रीमद भागवत पुराण का विधिवत पूजन हुआ. वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ के बाद पूर्णाहुति हुई. इसके बाद भंडारा का आयोजन हुआ. इसका आयोजन अनिल खेतान परिवार ने किया. इसे सफल बनाने में श्रीश्याम मित्र मंडल के राजेश उदयपुरी, भरत सावडि़यां, राजेश अग्रवाल, संतोष लाठ, पुनीत लाठ, मधुमय खेतान, राधे-राधे मंडली के ओमप्रकाश सिंघानिया, हीरालाल गुप्ता, रमेश वर्मा, श्याम तुलस्यान आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
ज्ञान-यज्ञ सप्ताह संपन्न
मेदिनीनगर. अग्रसेन भवन में पांच जनवरी से चल रहे श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ. वृंदावन से पधारे भागवत भूषण ताराचंद शास्त्री ने मानव जीवन के उत्थान के लिए श्रीमद भागवत कथा को अनिवार्य बताया. कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से कोटि जन्म के पाप क्षय होते हैं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement