फोटो-नेट से पांडु(पलामू). प्रखंड के वृद्धा खैरा स्थित श्रीवेणुगोपाल मंदिर सैकड़ों गांवों के लोगों के आस्था का केंद्र है. इस मंदिर परिसर में प्रति वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी मकर संक्रांति के मेले की तैयारी तेज कर दी गयी है. 14 जनवरी से मेला शुरू होगा, जो 18 जनवरी तक चलेगा. इस मेले में विश्रामपुर, पांडु व उंटारीरोड प्रखंड के हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम में लोग शामिल होते हैं. मेला को लेकर मंदिर के महंत विष्णुचित स्वामी ने तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल मंदिर समिति को रखना पड़ता है. पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. मालूम हो कि सैकड़ों गांवों के लोगों के आस्था का प्रतीक श्रीवेणु गोपाल मंदिर के निर्माण की आधारशिला 1946 में रखी गयी थी. श्रीश्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने इसकी आधारशिला रखी थी. श्रद्धालुओं के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण हुआ. सोनपुर के पीठाधीश्वर लक्ष्मणाचार्य ने धर्माचार्यों की सहमति से इस मंदिर का नाम श्रीवेणु गोपाल दिव्य धाम रखा. मंदिर का जो सिंह द्वार है, वह आकर्षण का केंद्र है. इसका निर्माण दक्षिण भारत की कला शैली पर आधारित है.
मकर संक्रांति मेले की तैयारी तेज
फोटो-नेट से पांडु(पलामू). प्रखंड के वृद्धा खैरा स्थित श्रीवेणुगोपाल मंदिर सैकड़ों गांवों के लोगों के आस्था का केंद्र है. इस मंदिर परिसर में प्रति वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी मकर संक्रांति के मेले की तैयारी तेज कर दी गयी है. 14 जनवरी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement