मेदिनीनगर. शहर में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश पर शहर में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लायी गयी है.
शनिवार को डीटीओ मुमताज अली व ट्रैफिक प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान 30 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया. बाद में डीटीओ श्री अली द्वारा दंड शुल्क जमा कराने के बाद वाहन को छोड़ा गया. करीब 10 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. ट्रैफिक प्रभारी अरविंद सिंह ने शहर के सभी लोगों से अपने बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने के लिए नहीं देने की अपील की है. कहा है कि बच्चे तेज गति में मोटरसाइकिल चलाते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. चेकिंग अभियान में ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन के कागजात आदि की जांच की गयी. ट्रैफिक प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.