हेडिंग़…सुरक्षा की करें बेहतर व्यवस्थामेदिनीनगर. उग्रवाद प्रभावित इलाके में काम कर रहे पुलिसकर्मियों की क्या समस्या है, उनकी समस्या को कैसे दूर किया जाये, इलाके में सुरक्षा का माहौल कायम रहे, इसके लिए क्या करना है. कैसे बेहतर पुलिसिंग हो, इसके बारे में पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों को बताया गया. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने सोमवार को पलामू के उग्रवाद प्रभावित मनातू, पीपराटांड़ थाना के साथ-साथ तरहसी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की समस्या सुनी. भरोसा दिलाया कि बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. जो भी समस्या है, वह दूर हो. इसके लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जायेगा. एसपी श्री पटेल ने कहा कि सुरक्षा का बेहतर माहौल कायम रहे, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी देखा कि थाना में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की बैठने की प्रबंध है या नहीं, इस पर उन्होंने पाया कि यह व्यवस्था थाना में है. एसपी ने कहा कि लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ शिकायत लेकर आने-वाले के मान-सम्मान का भी ख्याल रखना है. किसी भी परिस्थिति में यह नहीं होना चाहिए कि थाना आने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किया जाये. यदि ऐसी शिकायत मिली, तो आमजनों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी व पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई भी की जायेगी. एसपी श्री पटेल के साथ सीआरपीएफ के कमांडेंट व अन्य कई पदाधिकारी थे. सीआरपीएफ कैंप का भी जायजा लिया गया.
एसपी ने किया मनातू, तरहसी, पीपराटांड़ सहित कई थानों का निरीक्षण, कहा
हेडिंग़…सुरक्षा की करें बेहतर व्यवस्थामेदिनीनगर. उग्रवाद प्रभावित इलाके में काम कर रहे पुलिसकर्मियों की क्या समस्या है, उनकी समस्या को कैसे दूर किया जाये, इलाके में सुरक्षा का माहौल कायम रहे, इसके लिए क्या करना है. कैसे बेहतर पुलिसिंग हो, इसके बारे में पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों को बताया गया. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement