मेदिनीनगर. विनय प्रकाशन व ज्योत्सना प्रिटिंग प्रेस के संस्थापक, शिक्षाविद व लेखक स्वर्गीय विपिन बिहारी सिंह की 77 वीं जयंती मनायी गयी. विनय प्रकाशन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो सुभाषचंद्र मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सिंह की धर्मपत्नी शांति देवी ने दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर प्रो मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय सिंह पलामू के मूर्धन्य लेखक थे. उनके द्वारा लिखित न्यू मॉडल इंग्लिश ग्रामर व ट्रांसलेशन एक अमर कृति है. पलामू प्रमंडल के छात्र इनके किताब को न पढ़ा हो, ऐसा शायद ही मिलता है. इन दो किताबों के अलावा हिंदी ग्रामर, प्राइमरी, इतिहास, पर्यावरण के क्षेत्र में भी उन्होंने कई पाठ्य पुस्तकें लिखी. स्वर्गीय सिंह ने अपना पूरा जीवन अध्ययन में ही गुजार दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सिंह पलामू के महान विभूति थे, जिन्हें कभी भुला नहीं जा सकता. इनका जीवन सरल था और वे हमेशा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के प्रेरणास्रोत रहेंगे. इस अवसर पर स्वर्गीय सिंह के परिवार के सदस्यों ने निर्धन सह असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय सिंह के पुत्र विनय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रो रजी अहमद, शिक्षक नेता राजेंद्र सिंह, विश्वनाथ दुबे, सत्यनारायण तिवारी, वीरेंद्र पाठक, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पूनम सिंह, सुमिता सिंह, मौलीश्री सिंह,प्रेरणा सिंह, मधुलिका सिंह, प्रतीक सिंह, श्रेया सिंह, भैरवी सिंह, प्रणव सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद नीतू सिंह ने की.
विपिन बिहारी सिंह की 77 वीं जयंती मनी
मेदिनीनगर. विनय प्रकाशन व ज्योत्सना प्रिटिंग प्रेस के संस्थापक, शिक्षाविद व लेखक स्वर्गीय विपिन बिहारी सिंह की 77 वीं जयंती मनायी गयी. विनय प्रकाशन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो सुभाषचंद्र मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सिंह की धर्मपत्नी शांति देवी ने दीप प्रज्वलित कर की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement