मेदिनीनगर. गुरुवार को आइसीआइसीआइ बैंक के मेदिनीनगर शाखा के एटीएम से 500 का एक जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. यह आरोप एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने लगाया है. श्री कुमार ने इस मामले में शहर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे एटीएम से दो बार में 20 हजार रुपये की निकासी की थी. इस दौरान एक 500 का नोट जाली निकला. वह बैंक के शाखा प्रबंधक रूकया व उपशाखा प्रबंधक सोनिपा से इसकी शिकायत की. बैंक के पदाधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखायी. इधर बैंक के शाखा प्रबंधक रूकया से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस नोट के बारे में शिकायत की गयी है, वह उनके बैंक के एटीएम का नहीं है. उन्होंने बताया कि शॉर्टिंग मशीन से जांच करने के बाद ही एटीएम में पैसा लोड किया जाता है.
BREAKING NEWS
एटीएम से मिला जाली नोट
मेदिनीनगर. गुरुवार को आइसीआइसीआइ बैंक के मेदिनीनगर शाखा के एटीएम से 500 का एक जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. यह आरोप एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने लगाया है. श्री कुमार ने इस मामले में शहर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement