हेडिंग…..सदगुरु से सुखमय जीवन की कामनाफोटो-1 डालपीएच- 5कैप्सन- गोष्ठी में शामिल भक्तजनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.नववर्ष का स्वागत लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं. समाज के कुछ वैसे लोग हैं, जो विभिन्न स्पॉट पर जाकर पिकनिक मनाते हैं. वहीं धर्म में आस्था रखने वाले लोगों ने भी पूजा-अर्चना के साथ नये वर्ष का शुरुआत किया. मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. वहीं अध्यात्म से जुड़े लोग नये वर्ष 2015 की शुरुआत आध्यात्मिक तरीके से किया. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज द्वारा नववर्ष के अवसर पर पलामू जिले के सभी प्रखंडों में विशेष सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के उपदेष्टा, प्रचारक, आश्रम प्रतिनिधि, जिला व प्रखंड स्तर के सेवा प्रभारियों के अलावा महिला-पुरुष भक्तजनों व श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में भाग लिया. लोगों ने सदगुरु के सानिध्य में परमात्मा की आराधना की. नववर्ष की मंगल कामना की गयी. गोष्ठी में शामिल लोगों ने सदगुरु प्रभु से सुखमय जीवन की कामना की. मेदिनीनगर के जेलहाता स्थित बैकुंठ सिंह के आवास पर आयोजित गोष्ठी में उपदेष्टा जानकीवल्लभ सिंह ने भाग लिया. सतबरवा में राजेश भारद्वाज, पांकी में सुरेंद्र सिंह, गिरिजा सिंह, वासुदेव विश्वकर्मा, नावाबाजार में मनोरमा द्विवेदी, हरिहरगंज में सत्येंद्रनारायण शर्मा, सतया शर्मा, पड़वा में सीमा दुबे, नौडीहा बाजार में रामाशीष सिंह, छतरपुर में सुशीला सिंह, नरसिंहपुर पथरा श्यामसुंदर सिंह, हुसैनाबाद में दशरथ चंद्रवंशी ने गोष्ठी में सदगुरु की महिमा व विहंगम योग के सिद्धांत पर प्रकाश डाला.
1…..नववर्ष पर कई जगहों पर हुआ विहंगम योग का सत्संग गोष्ठी
हेडिंग…..सदगुरु से सुखमय जीवन की कामनाफोटो-1 डालपीएच- 5कैप्सन- गोष्ठी में शामिल भक्तजनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.नववर्ष का स्वागत लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं. समाज के कुछ वैसे लोग हैं, जो विभिन्न स्पॉट पर जाकर पिकनिक मनाते हैं. वहीं धर्म में आस्था रखने वाले लोगों ने भी पूजा-अर्चना के साथ नये वर्ष का शुरुआत किया. मंदिरों में पूजा-अर्चना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement