पांकी (पलामू) : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के हथियारबंद दस्ते ने कसमार में भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रवींद्र यादव के घर में आग लगा दी. घटना बुधवार सुबह करीब नौ बजे की है.
सूचना पर पांकी पुलिस पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी दौरान पीएलएफआइ के करीब 11 उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस निरीक्षक पीके मिश्र ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 60 राउंड गोलियां चलायी. उग्रवादियों ने 60-70 राउंड गोलियां चलायी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग गये.
उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गोली लगी है, जिसे उनके साथी अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि भाकपा माओवादियों ने चार माह पूर्व कसमार में पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर लक्ष्मणजी, सुधीरजी व राहुलजी के घर फूंक दिये थे. पीएलएफआइ ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.