Advertisement
क्षेत्र में खुशहाली लाना ही उद्देश्य
मेदिनीनगर : टाउन हॉल परिसर में राष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार से शुरू हुआ. आठ जनवरी को मेला का समापन होगा. 10 दिवसीय व्यापार मेला का उदघाटन स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने किया. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि पलामू में गरीबी व बेकारी है, लोग रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं. राष्ट्रीय व्यापार मेला […]
मेदिनीनगर : टाउन हॉल परिसर में राष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार से शुरू हुआ. आठ जनवरी को मेला का समापन होगा. 10 दिवसीय व्यापार मेला का उदघाटन स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने किया. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि पलामू में गरीबी व बेकारी है, लोग रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं.
राष्ट्रीय व्यापार मेला पलामू के लोगों को मार्गदर्शन करेगा.इस मेला में लघु व कु टीर उद्योग की बनी वस्तुएं उपलब्ध हैं. लोग चाहे तो ऐसी वस्तुओं का निर्माण कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विस क्षेत्र की समस्याओं से वह अवगत हैं. समस्या का समाधान कर लोगों के चहरे पर खुशहाली लाना ही उनका संकल्प है. रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर पलायन रोकना उनकी प्राथमिकता है. शहर के लोगों को पीने का पानी व किसानों के खेतों में पानी पहुंचायी जायेगी. अपराध पर नियंत्रण के लिए पलामू एसपी से वे मिले और इस पर अंकुश लगाने की मांग की है.
जिप सदस्य रामलव प्रसाद ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल होना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के निदेशक आशीष रंजन दीक्षित व संचालन मेला प्रभारी अश्फाक अहमद ने किया. मौके पर समिति के संयोजक सुशील उपाध्याय, कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया भीष्म चौरसिया, झाविमो के मुरारी पांडेय, संजर नवाज, कुमार गौरव, राजेश गुप्ता, अयूब अंसारी, मुस्तकीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement