मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने रघुवर दास को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाये जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की है. कहा कि राज्य गठन के बाद 14 वर्ष के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. ऐसे में यह उम्मीद जगी है कि अब झारखंड भी देश के अग्रणी प्रांतों में से एक होगा. इसकी जो नकारात्मक छवि देश में बनी है, वह बदलेगी और एक नया वातावरण तैयार होगा. प्रदेश किसान मोरचा के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अब यह उम्मीद जगी है कि वर्षों से बंद पडी जपला सीमेंट फैक्टरी भी खुलेगी. क्योंकि श्री दास जमीन से जुड़े हुए नेता है. मजदूर नेता के रूप में उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है, इसलिए वह मजदूरों का दर्द समझेंगे , साथ ही विकास के दौड़ में पिछड़ चुके पलामू प्रमंडल को आगे ले जाने के लिए कार्य करेंगे. यहां उद्योग धंधे फलने फूलने की पूरी संभावना है. यहां जो प्राकृतिक व खनिज संसाधन है, उसका यदि समुचित दोहन हो तो पलामू प्रमंडल भी प्रगति के पथ बढ़ेगा. उन्होंने रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. कहा है कि अब झारखंड में भी अच्छे दिन आ गये.
जपला सीमेंट फैक्टरी खुलने की उम्मीद बढ़ी : ज्योतिरिश्वर(कल के पेज चार से फोटो ले लेना)
मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने रघुवर दास को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाये जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की है. कहा कि राज्य गठन के बाद 14 वर्ष के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. ऐसे में यह उम्मीद जगी है कि अब झारखंड भी देश के अग्रणी प्रांतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement